किंगफिशर के कर्मचारी 6 जनवरी से जा सकते हैं भूख हड़ताल पर
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने सोमवार यानी 6 जनवरी से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. कंपनी के कर्मचारियों को पिछले 17 माह का वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों ने किंगफिशर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा कर्मचारियों ने कहा है कि इस तरह […]
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने सोमवार यानी 6 जनवरी से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. कंपनी के कर्मचारियों को पिछले 17 माह का वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों ने किंगफिशर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इसके अलावा कर्मचारियों ने कहा है कि इस तरह के डिफाल्ट के मामले में कारपोरेट जगत के नेताओं की संसद की सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए. किंगफिशर के कर्मचारी अंजन कुमार देवेश्वर ने कर्मचारियों की ओर से दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘हम 6 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जा रहे हैं. हम कई अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से संपर्क किया है लेकिन किसी से भी हमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.