भारती रिटेल ने राज जैन को सीईओ नियुक्त किया
नयी दिल्ली: भारती रिटेल ने वालमार्ट इंडिया के पूर्व प्रमुख राज जैन को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और पंकज मदान को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने की आज घोषणा की. मदान भारती वालमार्ट के वरिष्ठ कार्यकारी रह चुके हैं. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले साल जून में वालमार्ट इंडिया से […]
नयी दिल्ली: भारती रिटेल ने वालमार्ट इंडिया के पूर्व प्रमुख राज जैन को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और पंकज मदान को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने की आज घोषणा की. मदान भारती वालमार्ट के वरिष्ठ कार्यकारी रह चुके हैं.
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले साल जून में वालमार्ट इंडिया से इस्तीफा दे चुके जैन भारती एंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजन भारती मित्तल को रिपोर्ट करेंगे.
वहीं मदान ने 2012 में वालमार्ट द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने की जांच के मद्देनजर भारती वालमार्ट के मुख्य वित्तीय अधिकारी पद से त्यागपत्र दे दिया था.इन नियुक्तियों पर प्रतिक्रिया देते हुए मित्तल ने कहा, ‘‘ भारती एक विश्वस्तरीय खुदरा उद्यम तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमें राज व पंकज को बोर्ड में शामिल करते हुए खुशी हो रही है.मुझेभरोसा है कि उनके गहरे अनुभव से कंपनी लाभान्वित होगी.’’ इस नियुक्ति से पहले, जैन वालमार्ट इंडिया के अध्यक्ष थे और वह छह साल से भी अधिक समय तक भारती वालमार्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व सीईओ रह चुके हैं.
भारती एंटरप्राइजेज व वालमार्ट ने भारत में स्वतंत्र रुप से खुदरा कारोबार करने के लिए पिछले साल अक्तूबर में अलग होने की घोषणा की थी.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.