शेयर बाजार में तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 37 अंक टूटा

मुंबई: कमजोर वैश्विक रख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 157 अंक नीचे जाने के बाद अंत: 37 अंक नीचे बंद हुआ. दिन के कारोबार में चुनिंदा शेयरों में निचले भावों पर मांग निकलने व यूरोपीय बाजारों में शुरुआती तेजी के समाचार से बाजार थोड़ा संभल गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 5:55 PM

मुंबई: कमजोर वैश्विक रख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 157 अंक नीचे जाने के बाद अंत: 37 अंक नीचे बंद हुआ. दिन के कारोबार में चुनिंदा शेयरों में निचले भावों पर मांग निकलने व यूरोपीय बाजारों में शुरुआती तेजी के समाचार से बाजार थोड़ा संभल गया.

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बने रहने से भी सेंसेक्स को शुरुआती गिरावट से एक सीमा तक उबने में मदद मिली.बावजूद इसके पिछले दो माह में बाजार के लिए यह सप्ताह सबसे खराब निकला.

वाहन कंपनियों की बिक्री के कमजोर आंकड़ों व निवेशकों द्वारा बिजली व मशीनरी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली किए जाने से पिछले दो सत्रों में 289 अंक टूट चुका सेंसेक्स आज और 37 अंक गिरकर 20,851.33 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10 अंक नीचे 6,211.15 अंक पर आ टिका. वहीं, एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 50.62 अंक नीचे 12,384.67 अंक पर बंद हुआ.ब्रोकरों ने कहा कि दिसंबर में वाहनों की बिक्री में गिरावट ने निवेशकों की उम्मीद पर पानी फेर दिया. वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से टाटा मोटर्स 2.49 प्रतिशत, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.85 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ.

बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘ कारोबार के दूसरे पहर चुनिंदा लिवाली बढ़ने से बाजार गिरावट से थोड़ा उबर गया. देश में राजनीतिक अनिश्चितता और उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से बाजार में तेजी थम रही है.’’ ब्रोकरों ने कहा कि दिसंबर में चीन के विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट से भी घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित हुई.हालांकि, आईटी शेयरों में लिवाली समर्थन ने बाजार को और गिरने से बचा दिया. इनफोसिस 2.61 प्रतिशत, जबकि टीसीएस 2.76 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version