एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल टली

नयी दिल्ली : उड़ान भत्ता न मिलने की वजह से भुगतान नहीं, काम नहीं आंदोलन करने का निर्णय कर चुके, एयर इंडिया के पायलटों के एक वर्ग ने एयरलाइन के प्रबंधन से भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद अपनी हड़ताल टालने का फैसला कर लिया. भत्तों के भुगतान का प्रबंधन से आश्वासन से मिलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2014 10:26 AM

नयी दिल्ली : उड़ान भत्ता न मिलने की वजह से भुगतान नहीं, काम नहीं आंदोलन करने का निर्णय कर चुके, एयर इंडिया के पायलटों के एक वर्ग ने एयरलाइन के प्रबंधन से भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद अपनी हड़ताल टालने का फैसला कर लिया. भत्तों के भुगतान का प्रबंधन से आश्वासन से मिलने के बाद इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन से जुड़े पायलटों की आपात बैठक के बाद यह निर्णय किया गया.

आईसीपीए के एक सदस्य ने बताया एयरलाइन प्रबंधन ने हमें आश्वासन दिया है कि आज हमारे सभी बकाया भत्तों का भुगतान कर दिया जाएगा इसलिए हमने हड़ताल टाल दी है. इंडियन एयरलाइन्स के पायलटों की पूर्ववर्ती यूनियन आईसीपीए ने बकाया भत्तों का भुगतान न होने की वजह से भुगतान नहीं, काम नहीं आंदोलन करने का फैसला किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version