मुंबई: शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट का रख रहा. कंपनियों के तिमाही नतीजों से पूर्व निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 64 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ.कारोबारियों ने कहा कि सेवा क्षेत्र में दिसंबर में नरमी रहने और वैश्विक बाजारों से कमजोर रख से भी घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित हुई.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 64.03 अंक नीचे 20,787.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 20,721.98 अंक पर बंद हुआ था. वर्ष 2014 में सेंसेक्स 383 अंक टूट चुका है.
दिसंबर माह के लिए सेवा उद्योग का एचएसबीसी.मार्केट पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स घटकर 46.7 पर आ गया जो नवंबर में 47.2 था. हालांकि, प्रत्यक्ष कर संग्रह के आंकड़ों ने बाजार को कुछ राहत प्रदान की. चालू वित्त वर्ष के प्रथम नौ महीने में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 12.33 प्रतिशत बढ़कर 4.81 लाख करोड़ रुपये रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.