रुपया 5 सप्ताह के निम्न स्तर पर

मुंबई: स्थानीय शेयर बाजार की कमजोरी और आयातकों की डालर की मांग के बीच डालर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे की गिरावट के साथ 62.31 प्रति डालर पर बंद हुआ. पांच सप्ताह में रपए की यह न्यूनतम दर है. बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी ने रपये पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2014 7:20 PM

मुंबई: स्थानीय शेयर बाजार की कमजोरी और आयातकों की डालर की मांग के बीच डालर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे की गिरावट के साथ 62.31 प्रति डालर पर बंद हुआ. पांच सप्ताह में रपए की यह न्यूनतम दर है.

बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी ने रपये पर दबाव बढा जबकि विदेशों में डालर में कमजोरी से रपए को एक सीमा तक उबरने में मदद मिली.

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोर हो 62.35 रपये प्रति डालर पर खुला और दिन में 62.24 से 62.4650 के बीच रहा. अंत में यह 15 पैसे अथवा 0.24 प्रतिशत गिर कर 62.31 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ. 3 दिसंबर के बाद रपए की यह निम्नतम विनिमय दर रहै. उस दिन रुपया 62.36 प्रति डालर पर बंद हुआ था.

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 64 अंक गिरा. यहां लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली.

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज संदर्भ दर 62.3265 रपये प्रति डालर और 84.6151 रपये प्रति यूरो निर्धारित की थी.

पौंड के मुकाबले रपये में तेजी आई जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version