नयी दिल्ली : क्या आप अपने एटीम को महीने में कई बार इस्तेमाल करते हैं, अगर हां, तो ध्यान दें, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने आरबीआई से अनुरोध किया है कि महीने में एटीएम के नि:शुल्क असीमित प्रयोग को बंद किया जाये.
खबर है कि आरबीआई अब एटीएम से होने वाले प्रत्येक छठे लेन-देन पर शुल्क वसूलने की तैयारी में है. इसका मतलब है कि पांच बार तो आप किसी भी बैंक के एटीएम से मुफ्त में पैसे, अकाउंट का बैलेंस, पासवर्ड बदलने का काम कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने छठी बार ऐसा किया तो बैंक आपसे पैसे वसूल लेगा.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने प्रस्ताव दिया है कि अब हर महीने सिर्फ पांच बार मुफ्त ट्रांजैक्शन की इजाजत हो, चाहे वह वह अपने खाते से ही पैसे निकाल रहा हो या और कुछ. बैंकों को यह कदम इसलिए उठाना पड़ रहा है कि उन्हें एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड रखने पड़ रहे हैं जिससे उनका खर्च बढ़ गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.