सैमसंग ने प्रदर्शनी में किया यूएचडी टीवी,टैबलेट का अनावरण

लासवेगास : कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने आज यहां अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स प्रदर्शनी (सीईएस) 2014 में अपने बहुचर्चित उत्पाद, हाइ डेफिनिशन (यूएचडी) टीवी और टैबलेट समेत कई उत्पाद पेश किए.कंपनी ने 105 इंच के स्क्रीन वाले यूएचडी टीवी का अनावरण किया जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह विश्व का सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 3:20 PM

लासवेगास : कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने आज यहां अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स प्रदर्शनी (सीईएस) 2014 में अपने बहुचर्चित उत्पाद, हाइ डेफिनिशन (यूएचडी) टीवी और टैबलेट समेत कई उत्पाद पेश किए.कंपनी ने 105 इंच के स्क्रीन वाले यूएचडी टीवी का अनावरण किया जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह विश्व का सबसे बड़ा कव्र्ड यूएचडी टीवी है. यू 9000 सीरीज में 65 इंच और 55 इंच के कव्र्ड टीवी हैं.

इसके अलावा 12.2 इंच के गैलेक्सी नोटप्रो और टैबप्रो टैबलेट मौजूदा मोबाइल उपभोक्ताओं को ऐसा समाधान पेश कर रहा है जिसका रेजोल्यूशन 4 मेगापिक्सेल का होगा. गैलेक्सी नोटप्रो और टैबप्रो की श्रृंखला गैलेक्सी ट्रबप्रो 10.1 इंच और 8.4 इंच से पूरी होती है.नए साल में सैंमसंग ने अपना पहला शेफ संग्रह पेश किया है जिसके तहत रसोई के काम आने वाले मंहगे उत्पादों की श्रृंखला पेश की गई है. इसमें रेफ्रिजरेटर, चूल्हे, अवन, माइक्रोवेव और ऐसे डिशवाशर पेश किए गए हैं जो बर्तन के हर कोने की सफाई करता है.

सैमसंग ने एक नया वाशिंग मशीन और वाशर ड्रायर पेश किया जिसकी धुलाई क्षमता करीब 25 किलोग्राम होगी. कंपनी ने इन उत्पादों की कीमत और वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने की तारीख की जानकारी नहीं दी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version