निजी क्षेत्र में औसतन 12 प्रतिशत वेतन वृद्धि की संभावना
नयी दिल्ली: वेतन वृद्धि का दौर फिर से आया है और विशेषज्ञों का कहना है कि कर्मचारी 10-12 प्रतिशत जबकि शीर्ष प्रतिभाएं 25 प्रतिशत की उम्मीद कर सकती हैं लेकिन आने वाले दिनों में साल में एक बार होने वाले प्रदर्शन के आकलन की प्रक्रिया बदल सकती है क्योंकि कंपनियां ज्यादा नियमित प्रतिक्रिया (फीड-बैक संस्कृति […]
नयी दिल्ली: वेतन वृद्धि का दौर फिर से आया है और विशेषज्ञों का कहना है कि कर्मचारी 10-12 प्रतिशत जबकि शीर्ष प्रतिभाएं 25 प्रतिशत की उम्मीद कर सकती हैं लेकिन आने वाले दिनों में साल में एक बार होने वाले प्रदर्शन के आकलन की प्रक्रिया बदल सकती है क्योंकि कंपनियां ज्यादा नियमित प्रतिक्रिया (फीड-बैक संस्कृति की ओर रख कर रही हैं. ज्यादातर कंपनियों में प्रबंधन की ऐसी व्यवस्था है जिसमें कर्मचारियों के प्रदर्शन को अन्य के मुकाबले आंका जाता (बेल कर्व प्रणाली0 है और इन्हें शीर्ष, औसत और न्यूनतम प्रदर्शन करने वालों की श्रेणी में रखा जाता है और ज्यादातर लोगों को औसत प्रदर्शनकारियों की श्रेणी में रखा जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.