दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर बंद
मुंबई : अच्छे मानसून की उम्मीदों से शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी तेजी देखी गयी. सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर 25,145 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी वृद्धि दर्ज की गयी. एनएसई आज 37 अंक बढ़कर 7,709 अंक पर बंद हुआ. भारत सहित सभी एशियाई मार्केट में आज तेजी देखी गयी […]
मुंबई : अच्छे मानसून की उम्मीदों से शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी तेजी देखी गयी. सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर 25,145 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी वृद्धि दर्ज की गयी. एनएसई आज 37 अंक बढ़कर 7,709 अंक पर बंद हुआ. भारत सहित सभी एशियाई मार्केट में आज तेजी देखी गयी . अमेरिकी मार्केट आज गिरावट के साथ बंद हुए.
बाजार का दिन का हाल
सोमवार को शानदार बढ़त के साथ भारतीय शेयर बाजार के बंद होने के बाद मंगलवार को भी इसकी मजबूत शुरुआत हुई. हरे निशान पर खुलने के साथ सेंसेक्स कुछ ही मिनटों बाद 100 प्वाइंट पार कर गया, जबकि निफ्टी 7700 प्वाइंट पर पहुंच गया. कल की तरह आज भी बाजार की इस तेजी का कारण अच्छे मॉनसून के अनुमान को माना जा रहा है.
सुबह 9.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 95 अंक की बढ़त के साथ 25117 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 28 अंक की बढ़त के साथ 7699 अंक पर कारोबार कर रहा था. दोनों सूचकांकों में आज एक तिहाई प्रतिशत से अधिक की मजबूती आयी है.
सेंसेक्स के स्मॉल कैप सूचकांक में आज सर्वाधिक मजबूती दिख रही है. यह लगभग तीन चौथाई प्रतिशत मजबूत है. जबकि बीएसइ 100 व बीएसइ 200 आधा फीसदी के आसपास मजबूत है. आज बाजार में दो गिरने वाले शेयरों के सामने पांच बढ़ने वाले शेयर हैं.
आज बाजार में टाटा डीवीआर, टाटा पॉवर, बीपीसीएल, डॉ रेड्डी व हीरो मोटर के शेयर सबसे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, मेटल शेयर कमजोर नजर आ रहे हैं. टाटा स्टील, हिंडाल्को, आइटीसी, अडानी पोर्ट, भारती एयरटेल लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.