12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे मानसून की खबर से बाजार में निवेश की बारिश, सेंसेक्स 481 चढ़कर बंद

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक आज 481 अंक उछलकर 25,626.75 अंक पर बंद हुआ जो साढे तीन महीने का उच्च स्तर है. मानसून सामान्य से बेहतर रहने की भविष्यवाणी के साथ साथ कल जारी औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के ताज आंकडे उत्साहजनक होने से खास कर बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक आज 481 अंक उछलकर 25,626.75 अंक पर बंद हुआ जो साढे तीन महीने का उच्च स्तर है. मानसून सामान्य से बेहतर रहने की भविष्यवाणी के साथ साथ कल जारी औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के ताज आंकडे उत्साहजनक होने से खास कर बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली का अच्छा जोर रहा. इसके अलावा रुस तथा सउदी अरब के बीच कच्चे तेल का उत्पादन सीमित करने को लेकर समझौते से तेल बाजार में तेजी तथा चीन के आर्थिक आंकडों में मजबूती दिखने से वैश्विक बाजारों में भी तेजी दिखी.

घरेलू बाजारों पर इसका भी आसर रहा. बाजार कल से दो दिन बंद रहेंगे. छुट्टियों से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में इस सप्ताह क्रमश: 952.91 अंक या 3.86 प्रतिशत तथा 295.25 अंक या 3.76 प्रतिशत की तेजी आयी. इससे पहले, लगातार दो सप्ताह इसमें गिरावट आयी थी. अम्बेडकर जयंती तथा रामनवमी के मौके पर बाजार क्रमश: कल और शुक्रवार को बंद रहेंगे.

मौसम विभाग के इस साल मानसून सामान्य से बेहतर रहने की भविष्यवाणी के साथ खुदरा मुद्रास्फीति के मार्च में नरम होकर छह महीने के न्यूनतम स्तर 4.83 प्रतिशत पर पहुंचने तथा आईआईपी में फरवरी में 2.0 प्रतिशत की वृद्धि से बाजार की धारणा को मजबूती मिली.चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच भी आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर 2016 और 2017 में 7.5 प्रतिशत पर बरकरार रखी है. आज पूरे दिन सेंसेक्स सकारात्मक दायरे में रहा और अंत में 481.16 अंक या 1.91 प्रतिशत मजबूत होकर 25,626.75 अंक पर बंद हुआ। एक जनवरी के बाद यह इसका उच्चतम स्तर है.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 7,864.80 अंक तक पहुंच गया लेकिन अंत में 141.50 अंक या 1.84 प्रतिशत मजबूत होकर 7,850.45 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 लाभ में रहे. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में विप्रो, बजाज आटो, भेल, मारति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी आदि शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें