तापीय कोयले का आयात रोककर 40,000 करोड़ रुपये बचायेगा भारत
मुंबई : देश में कोयले के बढते उत्पादन के बीच भारत की योजना अगले दो-तीन साल में तापीय कोयले का आयात पूरी तरह से रोकने की है. इससे सालाना आधार पर 40,000 करोड़ रुपये की बचत की जा सकेगी. केंद्रीय बिजली एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने आज यह जानकारी दी. पहले सामुद्रिक भारत सम्मेलन […]
मुंबई : देश में कोयले के बढते उत्पादन के बीच भारत की योजना अगले दो-तीन साल में तापीय कोयले का आयात पूरी तरह से रोकने की है. इससे सालाना आधार पर 40,000 करोड़ रुपये की बचत की जा सकेगी. केंद्रीय बिजली एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने आज यह जानकारी दी. पहले सामुद्रिक भारत सम्मेलन में गोयल ने कहा कि कोकिंग कोयले का हालांकि आयात करना होगा.
उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय इस उद्देश्य से भारतीय जहाजरानी कंपनियों से गठजोड करने को तैयार है. कोल इंडिया द्वारा रिकार्ड उत्पादन से बीते वित्त वर्ष में भारत को अपना कोयले का आयात बिल 28,000 करोड़ रुपये कम करने में मदद मिली. गोयल ने कहा, ‘‘मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि भारतीय कंपनियां बड़ी मात्रा में तापीय कोयले का आयात करती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.