मुंबई :आईटी कंपनी इन्फोसिस के कारोबार पूर्वानुमानों को लेकर निवेशकों के उत्साह के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार में तेजी आज लगातार चौथे दिन जारी रही जहां सेंसेक्स लगभग 190 अंक और चढकर 25,816 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का लगभग साढे तीन माह का उच्च स्तर है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 7900 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर फिर से हासिल कर लिया.
आईटी, रीयल्टी, प्रौद्योगिकी व एफएमसीजी खंड के शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजार में तेजी का रख देखा गया. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान सकारात्मक दायरे में बना रहा. यह अंतत: 189.61 अंक, 0.74 प्रतिशत चढकर 25,816.36 अंक पर बंद हुआ.
यह इसका एक जनवरी के बाद का उच्च स्तर है. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर लाभ में बंद हुए. सेंसेक्स बीते तीन सत्रों में 952.91 अंक मजबूत हुआ है. गुरुवार व शुक्रवार को बाजारों में अवकाश था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर हो लांघते हुए, 64.25 अंक चढकर 7,914.70 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.