नयी दिल्ली : आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी और यह धातु 1.54 प्रतिशत गिरावट के साथ 25.556 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
हालांकि अभी शादी का लगन चल रहा है, इसलिए सोने की मांग बनी हुई है, बावजूद इसके सोने की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों ने कहा है कि वैश्विक बाजार में लगातार कमजोरी के कारण फ्यूचर ट्रेड में सोने के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है. उनका मानना है कि ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) होल्डिंग के गिरने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के कारण इस पीली धातु की चमक फीकी पड़ रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.