Loading election data...

ब्रिटेन सरकार टाटा स्टील की संकटग्रस्त स्थानीय इकाई में लेना चाहती है चौथाई हिस्सेदारी

लंदन: ब्रिटेन-सरकार ने आज घोषणा की कि वह टाटा स्टील के स्थानीय कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक है ताकि इस देश में घाटे में चल रहे टाटा स्टील के संयंत्रों के संभावित खरीददारों की मदद की जा सकती है. सरकार के व्यापार विभाग के अनुसार ब्रिटेन व वेल्श की सरकारें ‘करोडों पाउंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 8:31 PM

लंदन: ब्रिटेन-सरकार ने आज घोषणा की कि वह टाटा स्टील के स्थानीय कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक है ताकि इस देश में घाटे में चल रहे टाटा स्टील के संयंत्रों के संभावित खरीददारों की मदद की जा सकती है. सरकार के व्यापार विभाग के अनुसार ब्रिटेन व वेल्श की सरकारें ‘करोडों पाउंड मूल्य का’ धन इकट्ठा कर रही हैं.

इस कोष से इस्पात उद्योग के लिए एक सहायता पैकेज के तहत ब्रिटेन में टाटा स्टील की इकाइयों के संभावित खरीददारों को सहायता उपलब्ध करायी जा सकती है. ब्रिटेन के व्यापार मंत्री साजिद जाविद ने इससे पहले कहा था कि किसी भी तरह का धन वाणिज्यिक शर्तों पर दिया जाएगा. इस तरह से उन्होंने इस उद्योग के राष्ट्रीयकरण की वार्ताओं को समाप्त कर दिया.कम से कम दो संभावित खरीददारों ने इस व्यापार को खरीदने में रचि दिखाई है.बीबीसी की एक रपट के अनुसार इस एक विकल्प टाटा समूह के पोर्ट टालबोट कारखाने के प्रमुख के समर्थन के साथ उसके प्रबंध का अधिग्रहण भी है.भारतीय मूल संजीव गुप्ता के स्वामित्व वाली इस्पात कंपनी लिबर्टी हाउस ने भी कहा है कि वह कुछ कारोबार खरीदने की इच्छुक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version