सेंसेक्स 16 अंक टूटा
मुंबई: रीयल्टी, पूंजीगत सामान, बैंकिंग तथा वाहन खंड के शेयरों में मुनाफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 16 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 16.01 अंक टूटकर 20,713.37 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 20,778.13 और 20,652.69 अंक के सीमित दायरे में रहा. […]
मुंबई: रीयल्टी, पूंजीगत सामान, बैंकिंग तथा वाहन खंड के शेयरों में मुनाफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 16 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 16.01 अंक टूटकर 20,713.37 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 20,778.13 और 20,652.69 अंक के सीमित दायरे में रहा.
आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर में 0.66 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई. कंपनी के त्रैमासिक परिणाम कल आने हैं. रिलायंस इंडस्टरीज का शेयर भी सकारात्मक रख के साथ बंद हुआ.
एनएसई का निफ्टी 6.25 अंक टूटकर 6,618.35 अंक पर बंद हुआ. एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स40 सूचकांक 8.59 अंक टूटकर 12,366.83 अंक पर बंद हुआ. अधिकांश एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.