भारत ने 2015 में शीर्ष एफडीआई गंतव्य के लिहाज से चीन को पछाड़ा: रपट
नयी दिल्ली: एक रपट के अनुसार भारत ने 2015 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिहाज से शीर्ष गंतव्य के रूप में चीन को पछाड़ दिया.आलोच्य साल में भारत को 63 अरब डालर मूल्य की एफडीआई परियोजनाएं मिलीं.फाइनेंशियल टाइम्स की इकाई एफडीआई इंटेलिजेंस ने अपनी रपट में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार,‘ 2015 में […]
नयी दिल्ली: एक रपट के अनुसार भारत ने 2015 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिहाज से शीर्ष गंतव्य के रूप में चीन को पछाड़ दिया.आलोच्य साल में भारत को 63 अरब डालर मूल्य की एफडीआई परियोजनाएं मिलीं.फाइनेंशियल टाइम्स की इकाई एफडीआई इंटेलिजेंस ने अपनी रपट में यह निष्कर्ष निकाला है.
इसके अनुसार,‘ 2015 में पूंजी निवेश के लिहाज से भारत सबसे शीर्ष श्रेणी :रैंक्ड: देश रहा, इस दौरान 63 अरब डालर मूल्य की एफडीआई परियोजनाओं की घोषणा हुई. ‘ इस दौरान परियोजनाओं की संख्या भी आठ प्रतिशत बढकर 697 हो गयी.रपट में कहा गया है,‘ पूंजी निवेश के हिसाब से एफडीआई के लिए शीर्ष गंतव्य के रूप में भारत ने चीन की जगह ले ली है. ‘ वर्ष 2015 में फाक्सकान व सनएडिसन सहित अनेक कंपनियों ने भारत में निवेश की घोषणा की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.