बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 159 अंक टूटा, निफ्टी 7,855 पर

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 159 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स इस गिरावट के बाद 25,679 अंक पर आ गया. निफ्टी भी 44 अंकों की गिरावट के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 10:13 AM

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 159 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स इस गिरावट के बाद 25,679 अंक पर आ गया. निफ्टी भी 44 अंकों की गिरावट के साथ 7,855 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. मिडकैप के शेयर 15 अंक और स्मॉलकैप के शेयर 43 अंकों की नुकसान में रहे.

वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच बंबई शेयर बाजार में पिछले छह दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला पिछले सप्ताह शुक्रवार को टूट गया था. इस दिन सेंसेक्स में 42 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार को एनएसई निफ्टी भी करीब 13 अंक की हल्की गिरावट के साथ 7,900 के नीचे बंद हुआ. हालांकि दोनों सूचकांक लगातार दूसरे सप्ताह कुल मिला कर लाभ में रहे. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स कुल मिला कर 211.39 अंक या 0.82 प्रतिशत तथा निफ्टी 48.85 या 0.62 प्रतिशत मजबूत हुए.

सुबह का हाल

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सपाट कारोबार हो रहा है. सुबह के दस बजे के आसपास सेंसेक्स 53 अंक की कमजोरी के साथ 25785 अंक पर जबकि निफ्टी 16.50 अंक की गिरावट के साथ 7882 अंक पर कारोबार कर रहा था. आज दोनों अहम सूचकांकों में यह गिरावट 0.20 प्रतिशत की है.हालांकि बाजार में कुछ दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.

आज बाजार में भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट, टीसीएस, यस बैंक, इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनियां टॉप परफॉर्मर बनीं हैं, जबकि हिंडाल्को, एनटीपीसी, रिलायंस, टाटा स्टील, सनफार्मा जैसी कंपनियां टॉप लूजर बनी हैं. सेंसेक्स पर आज बीएसइ 100 व बीएसइ 200 में जहां लाल निशान पर कारोबार हो रहा है, वहीं बीएसइ स्मॉल कैप व बीएसइ मिडकैप में हल्के हरे निशान पर कारोबार हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version