भारत के ‘विलफुल डिफाल्टर’ विजय माल्या का नाम ब्रिटेन की मतदाता सूची में

लंदन : एक मीडिया रपट के अनुसार भारतीय शराब कारोबारी विजय माल्या का नाम ब्रिटेन की मतदाता सूची में है. यहां उनका मकान है और स्थायी पते में इसका जिक्र है. माल्या और उनकी बंद पडी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर 9,400 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं लौटाने का आरोप है और उनके खिलाफ भारत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 11:18 AM

लंदन : एक मीडिया रपट के अनुसार भारतीय शराब कारोबारी विजय माल्या का नाम ब्रिटेन की मतदाता सूची में है. यहां उनका मकान है और स्थायी पते में इसका जिक्र है. माल्या और उनकी बंद पडी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर 9,400 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं लौटाने का आरोप है और उनके खिलाफ भारत में कानूनी कार्रवाई चल रही है. हालांकि 60 साल के माल्या ने इन आरोपों का खंडन किया है. वह फिलहाल तीन मंजिले महल में रह रहे हैं जिसे लेडीवाक के नाम से जाना जाता है. यह महल हर्टफोर्डशायर में तेविन गांव में है जो लंदन से महज एक घंटे की दूरी पर है.

‘द संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार माल्या ने इस बात की पुष्टि की है कि उनका आधिकारिक पता ब्रिटेन में ‘लेडीवाक’ है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सूचना भारतीय अधिकारियों को भी दी गयी है.यह कोठी विदेशी संपर्क वाली कंपनी ने 1.15 करोड पौंड में ब्रिटिश फार्मूला वन चैंपियन लेविस हैमिल्टन के पिता से खरीदी थी.

माल्या के हवाले से अखबार ने कहा, ‘‘लेडीवाक का मालिकाना हक पूरी तरह वैध है.’ ब्रिटेन में विदेशी संपर्क वाली कंपनियों का उपयोग संपत्ति खरीदने में किया जा रहा है और ऐसे मामले जांच के घेरे में आये हैं. इससे सही मालिक या लाभार्थी का नाम सामने नहीं आ पाता और कभी-कभी कर चोरी के मकसद से छिपा रहता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version