बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह में विदेशी निवेश 51 अरब डॉलर के रिकार्ड पर
नयी दिल्ली: बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह अप्रैल-फरवरी के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 51 अरब डालर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में निवेश को प्रोत्साहन के लिए एक स्वस्थ कारोबारी माहौल […]
नयी दिल्ली: बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह अप्रैल-फरवरी के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 51 अरब डालर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में निवेश को प्रोत्साहन के लिए एक स्वस्थ कारोबारी माहौल तैयार किया जा रहा है. अभिषेक ने यहां फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘देश में रिकार्ड विदेशी निवेश आया है.
अप्रैल-फरवरी-2015-16 में यह रिकार्ड 51 अरब डालर रहा है.” 2011-12 में देश में 46.55 अरब डालर का विदेशी निवेश आया था। 2014-15 में 44.29 अरब डालर का विदेशी निवेश आया. डीआईपीपी सचिव ने कहा कि देश के एक उचित कारोबारी माहौल के लिए कारोबार सुगमता जरुरी है और सरकार इसको सुधारने के लिए काफी प्रयास कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.