मारुति सुजुकी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 11.7 प्रतिशत घटा, पर कंपनी ने दिया 700% का बंपर लाभांश
नयी दिल्ली : देश की सबसेबड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 11.7 प्रतिशत घटकर 1,133.6 करोड़ रुपये रह गया. हरियाणामें जाट आंदोलन तथा ऊंचे विज्ञापन खर्च की वजह से कंपनी के मुनाफेमें कमी आयी है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाहीमें कंपनी ने 1,284.2 करोड़ […]
नयी दिल्ली : देश की सबसेबड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 11.7 प्रतिशत घटकर 1,133.6 करोड़ रुपये रह गया. हरियाणामें जाट आंदोलन तथा ऊंचे विज्ञापन खर्च की वजह से कंपनी के मुनाफेमें कमी आयी है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाहीमें कंपनी ने 1,284.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से 10,000 इकाइयाें के उत्पादन के नुकसान, ऊंचे विज्ञापन खर्च तथा अन्य आयमें कमी से तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ. तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री हालांकि 12.5 प्रतिशत बढकर 14,929.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 13,272.5 करोड़ रुपये रही थी.
तिमाही के दौरान कंपनी की काराें की बिक्री 3.9 प्रतिशत बढकर 3,60,402 इकाई पर पहुंचगयी. इस दौरान कंपनी का निर्यात 27,009 काराें का रहा. मारुति का 31 मार्च को समाप्त पूरे वित्त वर्षमें शुद्ध मुनाफा 23.2 प्रतिशत बढ़ कर 4,571.4 करोड़रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्षमें 3,711.2 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्षमें कंपनी की बिक्री 15.9 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 56,350.4 करोड़ रुपये की रही, जो इससे पिछले वित्त वर्षमें 48,605.5 करोड़ रुपये रही थी. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री 10.6 प्रतिशत बढकर 14,29,248 इकाई रही. वित्त वर्षमें कंपनी ने 1,23,897 वाहनाें का निर्यात किया. कंपनी के निदेशक मंडल ने 2015-16 के लिए 5 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 700 प्रतिशत, 35 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.