गैस मूल्य बढ़ाकर 6.7 डालर करने का प्रस्ताव
नयी दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ओएनजीसी और ऑयल इंडिया तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा निकाली जाने वाली घरेलू प्राकृतिक गैस का दाम बढ़ाकर 6.7 डालर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) किये जाने का प्रस्ताव किया है. मंत्रालय ने इस संबंध में कैबिनेट नोट तैयार […]
नयी दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ओएनजीसी और ऑयल इंडिया तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा निकाली जाने वाली घरेलू प्राकृतिक गैस का दाम बढ़ाकर 6.7 डालर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) किये जाने का प्रस्ताव किया है.
मंत्रालय ने इस संबंध में कैबिनेट नोट तैयार किया है.मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित गैस का यह मूल्य इससे पहले चर्चा में आये 8 से 8.5 डालर प्रति एमएमबीटीयू से काफी कम है.
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति को भेजे नोट में मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के मामले में गैस के दाम तुरंत बढ़ाये जाने का प्रस्ताव किया है जबकि निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्टरी के मामले में अप्रैल 2014 से दाम बढ़ाये जायेंगे. मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी है. ओएनजीसी, ऑयल इंडिया और रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड को इस समय गैस के लिये 4.2 डालर प्रति एमएमबीटीयू का दाम मिलता है.
मंत्रालय ने गैस मूल्य के बारे में रंगराजन समिति की सिफारिशों को मामूली संशोधन के साथ स्वीकार करने का प्रस्ताव किया है. रंगराजन समिति ने घरेलू प्राकृतिक गैस का दाम आयातित एलएनजी और अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रमुख केंद्रों पर गैस मूलय के औसत के अनुसार तय किये जाने का सुझाव दिया है.
रंगराजन समिति ने गैस के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार की घटबढ को ध्यान में रखते हुये हर महीने समीक्षा करने का सुझाव दिया है जबकि मंत्रालय ने इसके स्थान पर हर तिमाही गैस मूल्य की समक्षा का प्रस्ताव किया है. इस लिहाज से अप्रैल…जून तिमाही के लिये गैस का औसत मूल्य 6.775 डालर प्रति दस लाख एमएमबीटीयू होगा. इससे पहले माना जा रहा था कि दाम दोगुने हो जायेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.