नयी दिल्ली : सरकार ने ईपीएफ पर ब्याज दर घटाने का फैसला वापस ले लिया है. श्रम मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी है कि सरकार ईपीएफ में ब्याज दरों में कमी नहीं करेगी और अब ईपीएफ पर 8.8 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. इससे पहले सरकार ने 8.7 प्रतिशत ब्याज दर रखने का प्रस्ताव रखा था. माना जा रहा है कि ट्रेड यूनियन के दवाब में यह फैसला लिया गया है. यह पहला मौका नहीं है जब सरकार ने अपने ही फैसलों से वापस हाथ खींच लिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.