नयी दिल्ली: सरकार ने प्राकृतिक गैस के नए मूल्य फार्मूला को आज अधिसूचित कर दिया जिससे पहली पप्रैल से देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस का भाव लगभग दोगुना होकर 8.2-8.4 डालर प्रति इकाई तक पहुंच जाएगा.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ‘घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देश 2014’ अधिसूचित कर दिया है. यह देश में उत्पादित सभी प्रकार की प्राकृतिक गैस के लिए लागू होगा, बेशक उत्पादन का स्नेत परंपरागत, शैल या कोल बेड मीथेन (सीबीएम) में से कुछ भी हो.
नयी दरें इसी फार्मूला के तहत प्रत्येक तिमाही में संशोधित की जाएंगी. यह फार्मूला देश में उत्पादित सभी प्रकार की गैस सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्टरीज जैसी गैस उत्पादक सभी कंपनियों पर समान रुप से लागू होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.