शेयर बाजार : सेंसेक्स 169.65 अंक टूटा, निफ्टी 7,806 पर बंद

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज के कारोबारी सत्र के अंत में 169.65 अंक लुढककर 25,436.97के स्तर परबंदहुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.90 अंक की गिरावट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2016 9:50 AM

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज के कारोबारी सत्र के अंत में 169.65 अंक लुढककर 25,436.97के स्तर परबंदहुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.90 अंक की गिरावट के साथ 7,805.90 अंक पर बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बीएसइ का प्रमुख इंडेक्स 213 अंकों की गिरावट के साथ 25,392 अंकों पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55 अंक नीचे गिरा गया. निफ्टी शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ 7,792 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

इससे पहले पिछले सप्ताह माह के अंतिम दिवस के कारोबार में सपाट स्तर पर बंद हुआ. दिनभरके उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 25,607 अंकों पर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह की बात करें तो साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 231.52 अंक या 0.89 प्रतिशत नीचे आया है. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 49.50 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version