सेंसेक्स ने गंवाई बढ़त, 207 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी 7,747 पर

मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का सेंसेक्स आज फिर 207 अंक टूट गया. इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 25,230 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 59 अंकों की गिरावट के साथ 7747 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गयी.सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 9:59 AM

मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का सेंसेक्स आज फिर 207 अंक टूट गया. इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 25,230 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 59 अंकों की गिरावट के साथ 7747 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गयी.सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार आज उछलकर खुला और शुरुआती कारोबार में बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 226 अंक चढ़कर 25663 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी 63 अंकों की तेजी के साथ 7,869 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी अच्दी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 78 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 93 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. सोमवार को कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के कारण सेंसेक्स में 170 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी.

घरेलू कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों तथा जापान के बाजार में भारी गिरावट से यहां का शेयर बाजार भी प्रभावित हुआ. जबकि सोमवार को मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में क्रमश: 1.10 प्रतिशत तथा 0.39 प्रतिशत का लाभ रहा. आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 4.08 प्रतिशत की गिरावट आई यह 226.95 रुपये पर बंद हुआ. मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 87 प्रतिशत घटा है. इसके शेयर में यह लगातार दूसरी गिरावटी.

जापान का प्रमुख सूचकांक निक्की 3.11 प्रतिशत टूट गया. येन में मजबूती से वहां निर्यातकों को झटका लगा है. बैंक आफ जापान ने पिछले दिनों और मौद्रिक प्रोत्सान प्रोत्साहन नहीं देने का फैसला किया जो बाजार के लिए अप्रत्याशित रहा. चीन, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर और थाइलैंड के बाजारों में सोमवार को अवकाश था.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को दिनभर नकारात्मक दायरे में रहने के बाद अंत में 169.65 अंक या 0.66 प्रतिशत के नुकसान से 25,436.97 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 25,341.14 अंक का निचला स्तर भी छुआ. यह 12 अप्रैल के बाद इसका सबसे निचला स्तर था.

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,800 अंक से नीचे 7777.30 अंक पर रहा. बाद में यह कुछ सुधरा और अंत में 43.90 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,805.90 अंक पर बंद हुआ. देश की सबसे बडी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया का शेयर 0.91 प्रतिशत चढकर 3,829.55 रुपये पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version