छोटे कस्बों में खुलेगा बीपीओ सेंटर, लाखों लोगों को मिलेंगी नौकरियां

नयी दिल्ली: सरकार ने छोटे कस्बों में काल सेंटर स्थापित करने की इच्छुक कंपनियों से बोली आमंत्रित करते हुए टेंडर जारी किया है. ये काल सेंटर भारत बीपीओ प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय समर्थन से स्थापित किए जाने हैं. सरकारी टेंडर के अनुसार साफ्टेवयर टेक्नोलाजी पार्क्स आफ इंडिया (एसटीपीआई) भारत बीपीओ प्रोत्साहन योजना (आईबीपीएस) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 3:39 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने छोटे कस्बों में काल सेंटर स्थापित करने की इच्छुक कंपनियों से बोली आमंत्रित करते हुए टेंडर जारी किया है. ये काल सेंटर भारत बीपीओ प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय समर्थन से स्थापित किए जाने हैं.

सरकारी टेंडर के अनुसार साफ्टेवयर टेक्नोलाजी पार्क्स आफ इंडिया (एसटीपीआई) भारत बीपीओ प्रोत्साहन योजना (आईबीपीएस) के तहत बीपीओ:आईटीईएस परिचालन स्थापित करने की इच्छुक कंपनियों से आग्रह प्रस्ताव (आरएफपी) आमंत्रित करता है.डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत आईबीपीएस के तहत पात्र कंपनियों को व्यावहार्यता अंतर वित्तपोषण के रुप में वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है. सरकार के इस कदम से छोटे शहरों में लाखों नौकरियां आ सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version