नयी दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने एक कुशल शहरी परिवहन प्रणाली स्थापित करने में दिल्ली मेट्रो की ‘‘आशातीत सफलता’ की आज प्रशंसा की और कहा कि यह परियोजना उन कुछ महत्वपूर्ण बातों में शामिल है जिन्होंने भारत के भविष्य के बारे में ‘उनकी निराशा’ को तोड़ने में मदद की है. पेशे से अर्थशास्त्री पनढिया ने इसकी तुलना न्यूयार्क शहर से की. उन्होंने कहा कि ‘‘दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन जब बंद होता है तो दिल्ली बंद हो जाती है. यह न्यूयार्क की ही तरह है जो वहां सबवे :न्यूयार्क मेट्रो: के बंद होने पर ठहर जाता है.’ उन्होंने यहां दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के 22वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि दिल्ली मेट्रो का सफर ‘चमत्कृत’ करने वाला है.
इन दशकों में यह शून्य से 213 किलो मीटर तक पहुंच गयी है. यह कामयाबी आशातीत है. यह उत्कृष्टता के द्वीप जैसा है या यू कहें कि एक विकासशील देश में यह एक विकसित देश जैसा है.’ समारोह का आयोजन मेट्रो-भवन में किया गया था. दिल्ली मेट्रो की यात्रा 1990 के दशक के बाद के वर्षोंर् में शुरु हुई. उसके बाद से इसका नेटवर्क लगातार बढ रहा है और आज यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई कस्बों को दिल्ली से जोड चुकी है. डीएमआरसी अपने काम के अलावा कई अन्य शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क के निर्माण और परिचालन के मामले में अपनी परामर्श सेवाएं दे रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.