सेंसेक्स 128 अंक और निफ्टी 40.45 अंक गिरकर बंद

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केतीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 127.97 अंक की गिरावट के साथ 25,101.73 परबंदहुआ.वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.45 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 10:11 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केतीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 127.97 अंक की गिरावट के साथ 25,101.73 परबंदहुआ.वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.45 अंक की गिरावट के साथ 7,706.55 के स्तर पर बंद हुआ.

इससे पहले देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 207.27 अंकों की गिरावट के साथ 25,229.70 पर और निफ्टी 58.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,747.00 पर बंद हुआ. सेंसेक्स सुबह 63.17 अंकों की तेजी के साथ 25,500.14 पर खुला और 207.27 अंकों या 0.81 फीसदी गिरावट के साथ 25,229.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,705.96 के ऊपरी और 25,192.94 के निचले स्तर को छुआ.

जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 18.90 अंकों की तेजी के साथ 7,824.80 पर खुला और 58.90 अंकों या 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 7,747.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,890.25 के ऊपरी और 7,735.15 के निचले स्तर को छुआ.

Next Article

Exit mobile version