वृहद आंकड़ों, तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

नयीदिल्ली : वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से आगामी सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विशेषज्ञों ने यह राय जतायी है. ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, चौथी तिमाही के नतीजों के अगले बैच, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक बाजारों के रुख से बाजार की दिशा तय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 3:33 PM

नयीदिल्ली : वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से आगामी सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विशेषज्ञों ने यह राय जतायी है. ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, चौथी तिमाही के नतीजों के अगले बैच, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक बाजारों के रुख से बाजार की दिशा तय होगी.

मार्च महीने के औद्योेगिक उत्पादन तथा अप्रैल के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े गुरुवार को आने हैं. इसके अलावा विदेशी निवेशकों के निवेश का रुख, डालर के मुकाबले रुपये की घटबढ़ की बाजार की दिशा को तय करेंगे. इस सप्ताह हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक तथा एशियन पेंट्स के नतीजे आने हैं.

सिंघानिया ने कहा, कुल मिलाकर बाजार अत्यधिक बिक्री के क्षेत्र में रहेगा. हमारा मानना है कि विधानसभा चुनाव नतीजों से निफ्टी के 8,000 अंक के स्तर पर जाने की दिशा तय होगी. मनीपाम के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी निर्दोष गौड ने कहा, सीपीआई और आईआईपी के आंकड़े 12 मई को आने हैं. बाजार इनके नतीजों के हिसाब से प्रतिक्रिया देगा.

बाजार की निगाह नेस्ले, डॉ रेड्डीज लैब, एशियन पेंट्स, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक के नतीजों पर रहेगी. लगातार दूसरे सप्ताह बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रहा और सेंसेक्स 1.48 प्रतिशत के नुकसान से 25,228.50 अंक पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version