अक्षय तृतीया पर सेंसेक्स ने लगायी 460 अंक की छलांग

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 460 अंक की लंबी छलांग से 25,688.86 अंक पर पहुंच गया. यह लगभग चार सप्ताह में सेंसेक्स की एक दिन की सबसे अधिक बढ़त है. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने एक बार फिर से 7,800 अंक के स्तर को पा लिया. विदेशी बाजारों में मजबूती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 5:27 PM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 460 अंक की लंबी छलांग से 25,688.86 अंक पर पहुंच गया. यह लगभग चार सप्ताह में सेंसेक्स की एक दिन की सबसे अधिक बढ़त है. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने एक बार फिर से 7,800 अंक के स्तर को पा लिया. विदेशी बाजारों में मजबूती के रख के बीच यहां विदेशी कोषों तथा घरेलू निवेशकों की जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी आयी.

इसके अलावा अभी तक कंपनियों के उत्साहजनक नतीजों से भी यहां धारणा को बल मिला. इसके अलावा अमेरिकी रोजगार के नरम आंकडों से यह उम्मीद बंधी है कि फेडरल रिजर्व भविष्य में ब्याज दरों में मामूली बढ़त करेगा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 25,321.83 अंक पर खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 25,709.68 अंक तक गया. अंत में यह 460.36 अंक या 1.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्चस्तर 25,688.86 अंक पर बंद हुआ.

यह 13 अप्रैल के बाद सेंसेक्स का एक दिन का सबसे बड़ा लाभ है. निफ्टी ने भी 7,800 अंक का स्तर फिर पाया और यह 7,873.65 अंक के दिन के उच्चस्तर तक जाने के बाद अंत में 132.60 अंक या 1.71 प्रतिशत की बढत से 7,866.05 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 लाभ में रहे. बजाज आटो का शेयर 3.78 प्रतिशत चढ़कर 2,527.95 रुपये पर पहुंच गया. एक्सिस बैंक 3.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 477.25 रुपये पर पहुंच गया.

अन्य कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक 3.28 प्रतिशत, एलएंडटी 2.72 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.23 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.21 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 2.19 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.89 प्रतिशत, टीसीएस 1.75 प्रतिशत, एमएंडएम 1.63 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.58 प्रतिशत तथा इन्फोसिस 1.50 प्रतिशत चढ़ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version