बाजार के तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 175 अंक गिरकर बंद
मुंबई :आज सेंसेक्स 175 अंक लुढककर 25,597 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 39 अंक गिरकर 7,848 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में भारी गिरावट की वजह मॉरीशस संधि में हुए संशोधन को बताया जा रहा है. बसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैकिंग में हुई. वहीं ऑटो और फार्मा सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिली. […]
मुंबई :आज सेंसेक्स 175 अंक लुढककर 25,597 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 39 अंक गिरकर 7,848 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में भारी गिरावट की वजह मॉरीशस संधि में हुए संशोधन को बताया जा रहा है. बसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैकिंग में हुई. वहीं ऑटो और फार्मा सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिली.
बाजार का दिन का हाल
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आजकेशुरुआती कारोबार के दौरान 337 अंक से अधिक टूटा और एनएसइ निफ्टी में 107 अंकों की गिरावट आयी. ऐसा भारत और मारीशस के बीच संशोधित कर संधि के कारण विदेशी कोषों द्वारा घबराहट में बिकवाली करने के मद्देनजर हुआ. गौरतलब है कि अगले साल अप्रैल से मारीशस से घुमाकर किए गए निवेश पर भारत में पूंजी लाभ पर कर लगेगा.
रुपया लगातार तीसरे दिन डाॅलर के मुकाबले प्रभावित रहा और इसका घरेलू शेयर बाजार पर भी असर रहा.सूचकांक शुरुआती कारोबार में 337.49 अंक या 1.31 प्रतिशत गिरकर 25,435.04 पर आ गया.
सेंसेक्स में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 544.03 अंकोंं की गिरावट दर्ज हुई. कारोबारियों ने कहा कि भारत के मारीशस के साथ एक संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर करने से बाजार का रुख प्रभावित हुआ जिसके तहत देश को एक अप्रैल 2017 से भारतीय कंपनी के शेयरों पर पूंजी लाभ पर कर लगाने का अधिकार होगा.
मारीशस के साथ दोहरे कराधान से बचाव की संधि :डीटीएसी: में संशोधन केलिए समझौता हो जाने के बाद किसी भारतीय स्थानीय कंपनी के शेयरों की बिक्री पर एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2019 के बीच लागू पूंजीगत लाभ पर कर की दर के 50 प्रतिशत की दर से कर लगाया जायेगा.
पूर्ण पूंजी लाभ कर एक अप्रैल 2019 से लागू होगा.
नई व्यवस्था भारत-मारीशस संधि के दुरुपयोग के मुद्दों और इसके तहत देश के धन को घुमा फिर कर देश में लाने संबंधी बातों का समाधान करेगी, राजस्व हानि पर अंकुश लगाएगी, दोनों जगह कराधान न होने की स्थिति को रोकेगी, निवेश के प्रवाह को व्यवस्थित करेगी और इससे कर के बारे में भारत और मारीशस के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान बेहतर होगा.
नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी एक बार फिर 7,800 के स्तर से नीचे चला आया और यह 106.90 अंक या 1.35 प्रतिशत गिरकर 7,7780.90 पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.