स्मार्ट सिटी सम्मेलन में बोले प्रभु, देश के 400 रेलवों स्टेशनों का होगा कायापलट

नयी दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि देशभर में करीब 400 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन करके उन्हें एक अनोखे ढांचे का स्वरुप दिया जाएगा क्योंकि कोई भी स्टेशन शहर का प्रस्थान बिंदु होता है और ज्यादा लोगों को आकर्षित करता है. यहां स्मार्ट सिटी सम्मेलन में प्रभु ने कहा, ‘‘हम 400 स्टेशनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:03 PM

नयी दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि देशभर में करीब 400 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन करके उन्हें एक अनोखे ढांचे का स्वरुप दिया जाएगा क्योंकि कोई भी स्टेशन शहर का प्रस्थान बिंदु होता है और ज्यादा लोगों को आकर्षित करता है. यहां स्मार्ट सिटी सम्मेलन में प्रभु ने कहा, ‘‘हम 400 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना बना रहे हैं जो शहर की नई पहचान होंगे. इस संबंध में प्रक्रिया पहले ही शुरु की जा चुकी है.” उन्होंने कहा कि सरकार ने देशभर में 100 शहरों को ‘स्मार्ट सिटी’ बनाने के कदम बढाए हैं. एक स्टेशन किसी भी शहर का आरंभ होते हैं इसलिए वे भी ‘स्मार्ट स्टेशनों’ का विकास करेंगे. एक स्टेशन वह स्थान भी होता है जहां लोग सबसे ज्यादा आते-जाते हैं.

उन्होंने कहा कि निजी भागीदारी से रेलवे 400 बडे स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना बना रहा है जहां पर बेहतर यात्री सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी.उन्होंने कहा कि भोपाल में हबीबगंज स्टेशन को सबसे पहले विकसित किया जाएगा उसके बाद आठ अन्य स्टेशनों का पुनर्विकास भी जल्द ही किया जाएगा.उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में बातचीत और निविदा पूर्व की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इसे एक पारदर्शी प्रक्रिया से निजी भागीदारों के साथ मिलकर किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर हवाईअड्डों से बेहतर सुविधाएं होंगी जिसके बाद हमारे पास ना सिर्फ स्मार्ट शहर होंगे बल्कि स्मार्ट स्टेशन भी होंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version