शराबबंदी और बीफ बैन के कारण हो रहा अर्थव्यवस्था को नुकसान : आदि गोदरेज
नयी दिल्ली : भारत में कई राज्यों में बीफ बैन होने और शराबबंदी से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है. यह कहना उद्योगपति आदि गोदरेज का है. गोदरेज ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि बीते 2 साल में केंद्र सरकार की नीतियां अच्छी रही हैं लेकिन ‘कुछ चीजों पर कुछेक […]
नयी दिल्ली : भारत में कई राज्यों में बीफ बैन होने और शराबबंदी से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है. यह कहना उद्योगपति आदि गोदरेज का है. गोदरेज ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि बीते 2 साल में केंद्र सरकार की नीतियां अच्छी रही हैं लेकिन ‘कुछ चीजों पर कुछेक राज्यों में जैसे बीफ बैन के कारण विकास पर असर पड़ रहा है.
गोदरेज ने कहा कि जरूरत से ज्यादा गाय हो जायेंगी तो उसका आप क्या करेंगे? इससे केवल कारोबार का ही नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि कई किसानों के लिए यह कमाई का अच्छा माध्यम था इसलिए इसके बैन के नकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं.
गोदरेज के मुताबिक ‘वैदिक समय में भारतीय लोग बीफ खाते आ रहे थे. हमारे धर्म में बीफ के खिलाफ कुछ भी ऐसा नहीं लिखा है जिससे इसपर बैन लगाने की जरुरत पड़े. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग कहते थे कि गायों को मत मारो,उन्हें बच्चों के दूध के लिए बचाओ. यह बातें बाद में धार्मिक विश्वास में तब्दील हो गई. बीफ पर बैन का इससे संबंध बताना यह सब बकवास की बातें हैं.
मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर गोदरेज ने कहा कि भारत बढ़ती हुई अर्थव्यस्था है और आगे भी बना रहेगा. हमें कमोडिटी की कीमतों में कमी से फायदा हुआ है. शराबबंदी के बारे में गोदरेज ने कहा कि यह मात्र चुनाव जीतने और महिलाओं का वोट हासिल करने के लिए किया गया जो कुछ राज्यों में सफल साबित हुआ. ऐसा कुछ राज्य ही कर रहे हैं.
उन्होंने राज्यों के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार और केरल ने ऐसा किया है. किसी चीज को बैन करना अर्थव्यवस्था के लिए नकारात्मक संकेत है. उन्होंने कहा कि बैन से पीने वाले कम नहीं होंगे बल्कि बैन की वजह से खराब शराब बनेगी जिसका प्रभाव लोगों की सेहत पर पड़ेगा. राजनीतिक फायदों के लिए किए गए फैसले अर्थव्यवस्था पर बुरा असर डालते हैं. इसपर ध्यान देने की जरुरत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.