बीजिंग : चीन के चार शहर, लंदन, पेरिस और न्यूयार्क जैसे दुनिया के 10 शीर्ष शहरों की सूची में शामिल हो गये हैं जो विलासिता खुदरा कारोबार के पसंदीदा गंतव्य हैं. यह बात यहां सरकारी मीडिया में कही गयी है. रीयल एस्टेट परामर्श कंपनी जोंस लेंग लासेले (जेएलएल) की एक रपट में कहा गया है कि हांगकांग, शंघाई, बीजिंग और तइपेई का नाम अब विश्व की लग्जरी दुकानों के लिहाज से मशहूर शीर्ष 10 शहरों में शामिल हो गया है.
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन के चार शहरों के साथ इन 10 शीर्ष शहरों में जापान के ओसाका और नगर-राज्य सिंगापुर शामिल हैं जहां तेजी से बढते अमीर उपभोक्ताओं के लिए लग्जरी दुकानें हैं. परामर्श कंपनी को उम्मीद है कि अगले 15 साल में पूरे एशिया में उच्च-आय वाले परिवारों की संख्या बढेगी और इस रझान से यह क्षेत्र वैश्विक स्तर पर विलासितापूर्ण खपत के केंद्र में होगा. लग्जरी दुकानों के लिहाज से हांगकांग, लंदन के बाद दूसरे स्थान पर है जिसके बाद पेरिस का स्थान है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जेएलएल की रपट के हवाले से कहा है कि चीन की धीमी होती अर्थव्यवस्था और निरंतर भ्रष्टाचार-विरोधी अभियानों के बावजूद लग्जरी श्रृंखलाएं हांगकांग को चीन के बाजार का मुख्य द्वार मानती हैं और यह चीन की मुख्य भूमि के ज्यादा खर्चीले पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है. शंघाई छठे स्थान पर रहा और यह एशिया में लग्जरी दुकानों के लिए नया उभरता केंद्र है. बीजिंग दुबई के बाद नौवें स्थान पर हैं और धनाढ्यों की संख्या काफी अधिक होने के कारण यहां बडी संभावनाएं हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.