असम में खुलेगा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग का सेंटर
मुंबई : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज मुंबई स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग सेंटर को इस बात की मंजूरी दी कि वे गुवाहाटी में अपनी शाखा खोलें. इस संबंध में जानकारी देते हुए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग के निर्देशक प्रो एनसीसाहा ने बताया, भारत सरकार के वाणिज्य तथा उद्यम मंत्रालय द्वारा गुवाहाटी शहर […]
मुंबई : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज मुंबई स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग सेंटर को इस बात की मंजूरी दी कि वे गुवाहाटी में अपनी शाखा खोलें.
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग के निर्देशक प्रो एनसीसाहा ने बताया, भारत सरकार के वाणिज्य तथा उद्यम मंत्रालय द्वारा गुवाहाटी शहर में आईआईपी का नया केंद्र शुरू करने के लिए सहायक निधि के रूप में पांच करोड़ की राशि मंजूर की गयी है.
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि गुवाहाटी में शुरू किए जानेवाले इस नये केंद्र की वजह से ना सिर्फ युवा छात्रों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि स्थानीय कारोबारियों को आधुनिक पैकेजिंग प्रौद्योगिकी से जुड़ी बहुमूल्य जानकारियां भी मिलेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.