भारत में कर रिटर्न दाखिल करना अमेरिका से भी आसान : रघुराम राजन
लंदन : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि उन्होंने पाया कि भारत में अपना आयकर रिटर्न भरना अमेरिका की तुलना में कहीं आसान है. उन्होंने शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में एक संवाद में यह बात कही. ‘मैंने पाया कि मेरे लिए भारत में आयकर रिटर्न दाखिल करना अमेरिका में […]
लंदन : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि उन्होंने पाया कि भारत में अपना आयकर रिटर्न भरना अमेरिका की तुलना में कहीं आसान है. उन्होंने शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में एक संवाद में यह बात कही. ‘मैंने पाया कि मेरे लिए भारत में आयकर रिटर्न दाखिल करना अमेरिका में अपना आयकर दाखिल करने से अधिक आसान है.’ भारत में भ्रष्टाचार संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में इसमें बहुत कमी आयी है. उन्होंने इसके लिए रेलवे टिकटिंग व कर विभाग का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रौद्योगिकी ने मदद की है. उदाहरण के लिए हमने आटोमेटेड रेलवे टिकटिंग शुरू की और वहां भ्रष्टाचार में बहुत कमी आयी. अब दलाल सारी टिकटों पर कब्जा कर उन्हें अलग से नहीं बेचते. आयकर विभाग का भी आटोमेशन किया गया है. ‘
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.