एयर इंडिया को ड्रीमलाइनरों पर सौदा जल्द पूरा होने की उम्मीद
मुंबई: एयर इंडिया को अपने 14 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की बिक्री व वापस पट्टे पर लेने का सौदा इस साल मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा, ‘‘हमने पहले ही 7 और बोइंग 787 विमानों के लिए निविदा जारी कर दी है. हम इसे […]
मुंबई: एयर इंडिया को अपने 14 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की बिक्री व वापस पट्टे पर लेने का सौदा इस साल मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी.
सूत्रों ने कहा, ‘‘हमने पहले ही 7 और बोइंग 787 विमानों के लिए निविदा जारी कर दी है. हम इसे मार्च तक पूरा करना चाहते हैं.’’ दो बोइंग 787 विमान पहले ही वैश्विक बैंकिंग फर्म इन्वेस्टेक को बेच दिए गए हैं और वापस पट्टे पर लिए गए हैं. वहीं दो अन्य विमान इसी बैंक को इसी महीने बेचे जाएंगे और वापस पट्टे पर लिए जाएंगे. सूत्रों ने कहा कि अगले महीने तीन अन्य विमान डॉयचे बैंक को बेचे जाएंगे और वापस पट्टे पर लिए जाएंगे.
सूत्रों ने कहा कि पहले 7 ड्रीमलाइनर को पट्टे पर वापस लेने के सौदे को अंतिम रुप दिए जाने के बाद एयर इंडिया ने 7 अन्य विमानों के लिए निविदा निकाल दी है. एयरलाइन इस प्रक्रिया को मार्च तक पूरा करना चाहती है.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.