7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को सौगात, संशोधित वेतनमान 2022 के तहत बढ़ेगा HRA इतनी मिलेगी पेंशन

7th Pay Commission: आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार को आदेश जारी करते हुए संशोधित वेतनमान-2022 जारी किया. संशोधित वेतनमान (Revised Pay Scales-2022) के तहत सरकार ने आवास किराया भत्ते (HRA) में संशोधन के साथ अन्य लाभों को बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 9:07 AM

7th Pay Commission: आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार को आदेश जारी करते हुए संशोधित वेतनमान-2022 जारी किया. संशोधित वेतनमान (Revised Pay Scales-2022) के तहत सरकार ने आवास किराया भत्ते (HRA) में संशोधन के साथ अन्य लाभों को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. बता दें, आंध्र प्रदेश में सरकारी कर्मचारी एचआरए बढ़ाने, नगर प्रतिपूरक भत्ता बरकरार रखने और 70 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. दो हफ्ते पहले सरकार ने आश्वासन के बाद उन्होंने आंदोलन खत्म किया था.

इससे पहले प्रतिपूरक भत्ता बरकरार रखने समेत अन्य मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे थे. बीते 3 फरवरी को लाखों कर्मचारियों ने विजयवाड़ा शहर में मार्च निकाला था. इसके अलावा कर्मचारियों ने सात फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की भी धमकी दी. जिसके बाद वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने कर्मचारियों से अपील की थी कि वो हड़ताल न करे, सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी. वार्ता के दो सप्ताह बाद बीते दिन रविवार को सरकार ने संशोधित वेतनमान-2022 जारी कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट और हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, विशेष मुख्य सचिव (वित्त) एस एस रावत ने रविवार को संशोधित आदेश जारी किया. इस आदेश के मुताबिक, नई दिल्ली और हैदराबाद में आंध्र प्रदेश के कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एचआरए 24 फीसदी तय किया गया है, जिसमें अधिकतम सीमा 25,000 रुपये की है.संशोधित आदेश के मुताबिक, यही बात यहां के राज्य सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों और हैदराबाद से स्थानांतरित विभागाध्यक्षों के कार्यालयों पर भी लागू होगी.

यह आदेश जून 2024 तक जारी रहेगा. जिला मुख्यालयों और दो लाख से अधिक आबादी वाले प्रमुख शहरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए, 17 हजार रुपये की अधिकतम सीमा के साथ 16 प्रतिशत एचआरए तय किया गया है. वहीं, 50,000 से दो लाख की आबादी वाले शहरों में 12 फीसदी एचआरए मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा 13000 रुपये होगी.

सरकारी कर्मचारियों का एचआरए 1 जनवरी 2022 से होगा लागू: संशोधित वेतनमान-2022 के मुताबिक, 70 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब अतिरिक्त 7 फीसदी, 75 वर्ष से अधिक आयु वालों को 12 फीसदी, उसी तरह 80 वर्ष के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 20 फीसदी और 85 वर्ष के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 25 फीसदी 90 वर्ष सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 30 फीसदी मूल पेंशन का 50 फीसदी अतिरिक्त राशि के रूप में मिलेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version