7th Pay Commission: होली 2022 से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है सौगात,DA को लेकर कल बड़ा ऐलान!

7th Pay Commission News: केन्द्रीय कर्मचारियों की होली 2022 इस बार खास हो सकती है. केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. न्यूज चैनल आजतक और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) में इजाफा कर सकती है

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 1:00 PM

7th Pay Commission News: केन्द्रीय कर्मचारियों की होली 2022 इस बार खास हो सकती है. केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. न्यूज चैनल आजतक और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) में इजाफा कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल यानी बुधवार को केंद्र सरकार (Central Government) केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने को लेकर फैसला कर सकती है.

रिपोर्ट की मानें तो, केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA ) में 3 फीसदी का इजाफा कर सकती है. अगर केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा करती है तो केन्द्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. अगर बात बनती है तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में इजाफा हो सकता है.

डीए में कितना होगा इजाफा: केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को अभी 31 फीसदी डीए मिलता है. अब अगर उनके डीए में 3 फीसदी का इजाफा होता है तो, उनका डीए बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. इससे केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी.

इसी महीने बढ़ सकती है सैलरी: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केन्द्र सरकार इस महीने डीए में इजाफे का ऐलान कर सकती है. अगर इस महीने डीए में इजाफा हो जाता है तो केन्द्रीय कर्मचारियों को इसी महीने से बढ़ी सैलरी मिल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इजाफा एक जनवरी, 2022 से प्रभावी होगा. ऐसे में इस बात की संभावना जतायी जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च महीने में जनवरी और फरवरी के एरियर के साथ मार्च में बढ़ा हुआ वेतन मिल सकता है.

जाहिर है, अगर केन्द्र सरकार होली2022 से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर देती है तो उनके उनका महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़कर 34 फीसदी हो जायेगा, इससे उनकी बेसिक सैलरी भी बढ़ जाएगी. केन्द्र सरकार की इस पहल से करीब 1.08 करोड़ कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को फायदा होगा.

Also Read: Stock Market: शानदार तेजी के बाद बाजार में अभी गिरावट, लाल निशान पर सेसेंक्स और निफ्टी, जानिए ताजा अपडेट

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version