Loading election data...

7th pay commission news: केंद्रीय कर्मचारियों को एक जुलाई से मिलेगा डीए?, वित्त मंत्रालय ने कही ये बात

7th pay commission news: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उस खबर को फर्जी करार देते हुए वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया कि, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशन (DR) को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया में एक खबर वायरल हो रहा था कि, जुलाई महीने से केन्द्र सरकार डियरनेस अलाउंस (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) फंड बढ़ाएगा

By Pritish Sahay | June 27, 2021 10:02 AM

7th pay commission news: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उस खबर को फर्जी करार देते हुए वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया कि, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशन (DR) को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया में एक खबर वायरल हो रहा था कि, जुलाई महीने से केन्द्र सरकार डियरनेस अलाउंस (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) फंड बढ़ाएगा. यह भी खबर सुर्खियों में थी कि बकाये डीए का भी भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन शनिवार को वित्त मंत्रालय ने सारा कुछ साफ कर दिया.

वित्त मंत्रालय इस मामले को लेकर बीते दिन एक ट्वीट किया. जिसमें मंत्रालय ने कहा कि, सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज वायरल हो रहा है, जिसमें जुलाई 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत देने का दावा किया जा रहा है वो फर्जी है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह कार्यालय ज्ञापन (OM) फर्जी है. मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि भारत सरकार की ओऱ से अभी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

बता दें, सोशल मीडिया पर जो मेमोरेंडम आ रहा है उसमें लिखा है कि कोरोना के कारण रोके गए डीए और डीआर को एक जुलाई 2021 से वापस चालू कर दिया जाएगा. और जो डीए और डीआर लंबित है उसका भुगतान तीन किस्तो में कर दिया जाएगा. गौतलब है कि, वित्त मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण बीते साल 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख केंद्रीय पेंशनभोगियों के डीए में इजाफे से 30 जून 2021 तक रोक लगा दिया था.

गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए ओर डीआर को लेकर वित्त मंत्रालय के साथ अहम बैठक हुई. जिसके बाद ही इस तरह के अफवाह को वित्त मंत्रालय की ओर से फर्जी करार दिया गया. बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 17 फीसदी डीए मिलता है. कर्मियों को उम्मीद थी कि जुलाई से यह बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगी.

Also Read: Delhi Unlock 5.0: दिल्ली में कल से खुलेंगे जिम और योगा संस्थान, 50 लोग हो सकेंगे शादी में शामिल, जानिए क्या है दिल्ली सरकार की नयी गाइडलाइन

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version