GOOD NEWS: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिली सौगात, 4% बढ़ा महंगाई भत्ता

7th Pay Commission DA Hike: त्योहारों के मौके पर मोदी सरकार ने 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

By Rajeev Kumar | September 28, 2022 2:13 PM
an image

7th Pay Commission DA Hike: त्योहारों के मौके पर मोदी सरकार ने 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए डीए में 4 फीसदी की यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फार्मूले पर आधारित है. इससे महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. यह बढ़ोतरी जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 के लिए है.

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फिलहाल 34 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने इसे 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन के साथ में नये महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट मिलेगा. अक्टूबर के महीने में ही कर्मचारियों को उनका पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी मिलेगा.

Also Read: 7th Pay Commission : DA Hike से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

मोदी सरकार ने बुधवार, 28 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने का फैसला लिया है. यह पिछली दर्जनों तिमाहियों में सबसे अधिक है. इससे पहले डीए औसतन 3 प्रतिशत ही बढ़ता रहा है. लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने खजाना खोल दिया है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा संभव है. आंकड़ों की मानें, तो केंद्र सरकार के इस फैसले का फायदा 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा.

डीए में बढ़ोतरी के बाद कर्मियों की सैलरी में 6840 से लेकर 27,312 रुपये के बीच तक की बढ़ोतरी होगी. 4 प्रतिशत डीए बढ़ने के बाद इस बार वेतन में भी बड़ी बढ़ोतरी होगी. उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 40 हजार रुपये है, तो 4 प्रतिशत डीए बढ़ने के बाद उनके वेतन में हर महीने 1,600 रुपये की बढ़ोतरी होगी. ऐसे में देखें, तो डीए में नयी बढ़ोतरी से सालभर में कर्मचारियों का कुल वेतन 19,200 रुपये बढ़ जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version