7th pay commission latest news: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने आम बजट 2022 (Union Budget 2022) के अगले ही दिन केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगत (7th Pay Commission DA Hike) दी. सरकार ने बहुप्रतीक्षित महंगाई भत्ता में वृद्धि (DA Hike) का केंद्र सरकार ने भी ऐलान कर दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 14 फीसदी बढ़ा दिया है. इससे उनकी सैलरी में जबर्दस्त इजाफा (Salary Hike) होने जा रहा है. केंद्र का यह फैसला केंद्र सरकार के कर्मचारियों की उम्मीद से बहुत ज्यादा है.
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद थी कि डीए में 3 फीसदी की वृद्धि (Dearness allowance – DA) होगी, लेकिन नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA Hike) में उम्मीद से करीब 5 गुणा ज्यादा का इजाफा कर दिया है. सरकार की इस घोषणा से केंद्रीय कर्मचारी बेहद खुश हैं. डीए में जो बढ़ोतरी की गयी है, उसका लाभ सिर्फ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSEs) के कर्मचारियों को ही मिलेगा.
महंगाई भत्ता में सरकार ने बंपर वृद्धि तो कर दी है, लेकिन डीए एरियर (Dearness allowance – DA) पर भी बड़ा अपडेट दे दिया है. केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 18 महीने के डीए बकाया (DA arrears) भुगतान पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मांग है कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक कोरोना की वजह से जो उनका डीए रोका गया था, उसके एरियर का भुगतान किया जाये. लेकिन, सरकार ने एक तरह से ऐसा करने से इंकार कर दिया है.
Also Read: बजट से पहले कर्मचारियों को दोहरी खुशखबरी, बढ़ी सैलरी के साथ मिलेगा DA एरियर, रिटायरेंट की उम्र 62 साल हुई
केंद्र सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम के कर्मचारियों के डीए को जनवरी में रिवाइज किया था. इससे पहले कर्मचारियों को 170.5 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर अब 184.1 प्रतिशत कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में अंडर सेक्रेटरी सैमुअल हक के हवाले से कहा गया है कि CPSEs के बोर्ड लेवल और बोर्ड लेवल के नीचे के अधिकारियों को डीए में वृद्धि का फायदा मिलेगा. अब इन लोगों को 184.1 प्रतिशत की दर से DA मिलेगा.
Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी! फिटमेंट फैक्टर को हरी झंडी मिली, तो 8000 रुपये बढ़ेगी सैलरी
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.