26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के पेंशनर्स को मिली त्योहारी सौगात, महंगाई राहत बढ़ा, नोटिफिकेशन जारी

7th Pay Commission Update: डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DOPPW) ने जानकारी दी है कि महंगाई राहत (Dearness Allowance) को बढ़ाकर 34 फीसदी से 38 फीसदी कर दिया गया है. संशोधित दरें 1 जुलाई 2022 से लागू होंगी.

7th Pay Commission DR Hike: मोदी सरकार (Modi Government) ने 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों (Central Government Employees Pensioners) को त्योहारी मौसम में बड़ी सौगात दी है. सरकार ने 28 सितंबर, 2022 को महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया था और इसके बाद 3 अक्टूबर, 2022 को डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर (DoE) ने ऑफिस मेमोरंडम के जरिये महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. अब डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DOPPW) ने जानकारी दी है कि महंगाई राहत (Dearness Allowance) को बढ़ाकर 34 फीसदी से 38 फीसदी कर दिया गया है.

1 जुलाई 2022 से लागू होंगी संशोधित दरें

डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने 8 अक्टूबर, 2022 को ऑफिस मेमोरंडम (Office Memorundum) जारी कर बताया कि राष्ट्रपति को यह फैसला लेते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि केंद्र सरकार के पेंशनधारकों / फैमिली पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) को एक जुलाई, 2022 से 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी किया जाता है. संशोधित दरें 1 जुलाई 2022 से लागू होंगी.

Also Read: Good News: 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के फायदे की खबर, जानिए नवंबर में कितनी बढ़ कर आयेगी सैलरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें