9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7th Pay Commission: बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! DA एरियर पर बड़ा अपडेट

7th Pay Commission News: बजट में आम लोगों को राहत मिले या न मिले, इसके बाद सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ना तय है. महंगाई भत्ता पर बड़ा अपडेट आया है. आप भी पढ़ें...

7th Pay Commission Latest Update: आम बजट (Union Budget 2022) के ठीक बाद केंद्रीय कर्मचारियों को नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार वेनतमान (7th Pay Commission News) बड़ी खुशखबरी देगी. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) पर बड़ा अपडेट आया है. इसका लाभ 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 1 फरवरी 2022 को आम बजट पेश किये जाने के बाद बुधवार (2 फरवरी 2022) को कैबिनेट की बैठक होगी, उसमें सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

नरेंद्र मोदी सरकार पर बढ़ा फैसला लेने का दबाव

ओड़िशा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों के वेतन (7th Pay Commission News) में वृद्धि कर दी है. उनका महंगाई भत्ता 3 फीसदी तक बढ़ा (DA Hike) दिया है. कर्मचारियों के हित में कई और फैसले भी लिये हैं. इसलिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर डीए पर फैसला करने का दबाव बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दो दिन के इंतजार के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी (Good News For Central Govt Employees) आ जायेगी.

18 माह के पेंडिंग डीए पर बन सकती है बात

रिपोर्ट्स की मानें, तो 2 फरवरी को केंद्रीय कैबिनेट में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन एवं महंगाई भत्ता (DA-DR Latest Update) पर अंतिम फैसला होने की उम्मीद है. सूत्रों की मानें, तो केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 2 लाख रुपये से भी ज्यादा आने की उम्मीद है, क्योंकि सरकार 18 महीने से पेंडिंग महंगाई भत्ता (डीए) का भुगतान कर सकती है.

Also Read: 7th Pay Commission: अब PM मोदी सरकार की बारी, केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ेगा, मिलेंगे 2.18 लाख रुपये
साल में दो बार बढ़ता है केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

साल में दो बार केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया जाता है. जनवरी से जुलाई के बीच दो बार डीए को अपडेट किया जाता है. डीए की वर्तमान दर को मूल वेतन यानी बेसिक पे से गुणा करके DA की गणना (DA Calculation) की जाती है. सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA-DR दिया जाता है.

संयुक्त सलाहकार तंत्र की जल्द होगी बैठक

केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता-महंगाई राहत यानी डीए-डीआर पर किसी भी फैसले से पहले संयुक्त सलाहकार तंत्र की बैठक होगी. बैठक में वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में DA एरियर (DA Arrear) के एकमुश्त सेटलमेंट पर चर्चा हो सकती है.

Also Read: 7th Pay Commission: नये साल में सरकारी कर्मचारियों को डबल गिफ्ट, सैलरी के साथ रिटायरमेंट की उम्र भी बढ़ी
11,800 से 2,18,200 रुपये तक मिलेगा डीए एरियर

मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, उसके मुताबिक, कर्मचारियों को 11,800 रुपये से 2,18,000 रुपये तक डीए एरियर मिल सकता है. बताया गया है कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा. लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर मिलने की उम्मीद है.

Also Read: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को न्यू ईयर गिफ्ट! सैलरी हो जायेगी डबल, DA 33-34%

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें