17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म! इस डेट को DA का ऐलान कर सकती है सरकार

7th Pay Commission: अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर सरकार ने पिछली बार मार्च 2024 में महंगाई भत्ते में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इसी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 46 से 50 फीसदी हो गया था. जनवरी 2024 से उन्हें 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है.

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले लाखों केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इसका कारण यह है कि जिस महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी होने की उम्मीद लेकर वे जनवरी 2024 से बैठे हुए हैं, उसका जल्द ही इसी सितंबर महीने में ऐलान होने वाला है. सरकार ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों के हिसाब से उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का गुणा-भाग भी कर लिया है. बस, सिर्फ उस पर मुहर लगने भर की देर है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों को मानें, तो इस सितंबर महीने के दूसरे पखवाड़े के बाद लेकिन नवरात्र की शुरुआत से पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करके त्योहारी तोहफा दे सकती है.

केंद्रीय कर्मचारियों को कितने महीने का महंगाई भत्ता मिलेगा?

मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार ने पिछली बार 7 मार्च 2024 में महंगाई भत्ते का ऐलान किया था, जो दिसंबर 2023 तक के लिए था. यह 1 जनवरी 2024 से प्रभावी है. इससे पहले सरकार ने जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान 18 अक्टूबर 2023 को किया था. जनवरी 2024 से लेकर जून 2024 तक के 6 महीने के महंगाई भत्ते का ऐलान का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है.

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी?

मीडिया की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर सरकार ने पिछली बार मार्च 2024 में महंगाई भत्ते में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इसी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 46 से 50 फीसदी हो गया था. जनवरी 2024 से उन्हें 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. अब बताया यह जा रहा है कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर देश में महंगाई दर में कमी आई है. इसके आधार पर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इस बार 3 फीसदी ही बढ़ोतरी कर सकती है. इसके साथ ही, उनका महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा. अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार, जून 2024 तक कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 53.36 फीसदी पर पहुंच गया है, लेकिन सरकार दशमल की गणना नहीं करती. इसीलिए अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक ही बढ़ोतरी संभव है.

सरकार महंगाई भत्ते का ऐलान कब करेगी?

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने जनवरी से जून 2024 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता (डीए) तय कर दिया है. बताया यह जा रहा है कि सितंबर महीने में सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है. उसने जनवरी से जून 2024 तक अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आधार पर महंगाई भत्ते की दरों को तय कर लिया है. हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान अभी बाकी है. सूत्रों की मानें, तो 25 सितंबर को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट बैठक में सरकारी इस पर अपनी मुहर लगा सकती है.

इसे भी पढ़ें: त्योहारी सीजन से पहले भर गया सरकार का खजाना, अब कर्मचारियों की झोली भरने की उम्मीद

इसे भी पढ़ें: रांची में चुपके से 1.23 रुपये बढ़ गया पेट्रोल का दाम, डीजल का जानें ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें