7th Pay Commission: नये साल में केन्द्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है दोहरी खुशी, वेतन में होगा इतना इजाफा

7th Pay Commission: नये साल में एक बार फिर केन्द्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. जनवरी 2022 में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हो सकता है. केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को भी बढ़ाने की योजना बना रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 2:21 PM

7th Pay Commission Latest News Today: देश में बढ़ती महंगाई से राहत मिले न मिले, लेकिन महंगाई की मार से दो चार हो रहे केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जरूर इजाफा हो जाएगा. जी हां, नये साल में एक बार फिर केन्द्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो नये साल यानी जनवरी 2022 में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हो सकता है. महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी होगी.

महंगाई भत्ते में कितना होगा इजाफा: रिपोर्ट्स की मानें नये साल में सरकार अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर रही है. हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के डीए में कितना इजाफा कर रही है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार सरकार महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा सकती है.

सैलरी में होगा कितना इजाफा: एआईएसपीआई इंडेक्स के मुताबिक, नये साल में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है. अभी कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है. अब अगर महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा होता है तो कर्मचारियों की महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी हो जायेगा. ऐसे में जिनकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उनका डीए 6,480 रुपये सालाना और जिनकी बेसिक सैलरी 56,000 रुपये है उनका सालाना डीए 20,484 रुपये होगा.

इसके अलावा केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को भी बढ़ाने की योजना बना रही है. अगर फिटमेंट फैक्टर में इजाफा होता है तो केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी और बढ़ेगी. बता दें, फिटमेंट फैक्टर को आखिरी बार 2016 में बढ़ाया गया था. उसमें कर्मचारियों का बेसिक वेतन 6 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपये किया गया था. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी.

Also Read: Health Tps: बिना किसी दवा के दांत दर्द से मिलेगा छुटकारा, आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version