23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7th Pay Commission Latest Updates : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी! डीए पर मोदी सरकार ले सकती है फैसला

7th Pay Commission Updates : केंद्रीय कर्मचारियों (Central employees) की सैलरी बढ़ सकती है. कर्मचारी बजट पर नजर बनाएं हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि सरकार महंगाई भत्ते यानी डीए (DA) को लेकर कोई निर्णय ले सकती है.

7th Pay Commission Updates : केंद्रीय कर्मचारियों (Central employees) की सैलरी बढ़ सकती है. कर्मचारी बजट पर नजर बनाएं हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि सरकार महंगाई भत्ते यानी डीए (DA) को लेकर कोई निर्णय ले सकती है. यदि ऐसा होता है तो होली (Holi 2021) के पहले कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल जाएगी.

आपको बता दें कि पिछले तीन बार से डीए में बढ़ोतरी नहीं होने के कारण केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा नहीं हो सका है. डीए में लगभग दो प्रतिशत की बढ़ोतरी सरकार करती है इसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को करीब 6 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

यदि सरकार महंगाई भत्ते पर कोई फैसला लेती है तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. सरकार महंगाई भत्ते में वृद्धि करती है, तो करीब 50 लाख कर्मचारियों और 60 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को इससे लाभ होगा. यहां चर्चा कर दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के सरकारी कर्मचारियों का डीए होल्ड में डाल दिया गया था. अब जबकि कोरोना के मामले कम आ रहे हैं और वैक्सीन भी आ गई है तो केन्द्र सरकार सुस्‍त पड़ी इकोनॉमी को फिर से गति देने में लगी है. इससे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

मिल रहा है 17 फीसदी महंगाई भत्ता: गौरतलब है कि, बीते साल कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने डीए में बढ़ोतरी को इस साल जून तक के लिए होल्ड कर दिया था. फिलहाल, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 17 फीसदी डीए मिल रहा है.

सरकार साल में दो बार बढ़ाती है कर्मचारियों का वेतन : मालूम हो सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन में दो बार वृद्धि करती है. आम तौर पर सरकार प्रत्येक साल एक जनवरी और एक जुलाई को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है जिसका लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलता है. मालूम हो जनवरी 2020 में डीए को चार प्रतिशत बढ़ाने का अंतिम प्रस्ताव लाया गया था और केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च 2020 में बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी.

Also Read: 7th Pay Commission Latest Updates : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर! मोदी सरकार कर सकती है यह बड़ा ऐलान

पदोन्नति के लिए प्रक्र‍िया को सुगम : इधर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पिछले दिनों कहा है कि केंद्र समय पर पदोन्नति के लिए प्रक्र‍िया को सुगम बनाने का लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन समय-समय पर कई मुकदमे दर्ज होने के कारण इसमें बाधा आती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईमानदार और बढ़िया प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. आगे कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि ईमानदारी और प्रदर्शन को हर चीज पर तवज्जो दी जा रही है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विभिन्न विभागों से जुड़े सेवा मामलों पर चर्चा की.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें