7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बढ़ गया महंगाई भत्ता, एरियर भी मिलेगा

7th Pay Commission Latest Update: तभी यह स्पष्ट हो गया था कि महंगाई भत्ता में कम से कम 4 फीसदी की वृद्धि तय है. अब सरकार ने इसका ऐलान भी कर दिया है. इसके साथ ही महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 7:58 PM
an image

7th Pay Commission Latest Update: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. जी हां, रक्षा बंधन से पहले नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में वृद्धि का तोहफा दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (7th Pay Commission DA Hike) यानी डीए 4 फीसदी बढ़ गया है.

अब 38 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता

जून में श्रम मंत्रालय ने AICPI यानी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आंकड़े जारी किये गये, तभी यह स्पष्ट हो गया था कि महंगाई भत्ता में कम से कम 4 फीसदी की वृद्धि तय है. अब सरकार ने इसका ऐलान भी कर दिया है. इसके साथ ही महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है.

Also Read: 7th Pay Commission: बकाया महंगाई भत्ता पर सबसे बड़ा अपडेट! दो लाख रुपये तक आयेंगे बैंक अकाउंट में
डीए का एरियर भी मिलेगा

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की वृद्धि का ऐलान कर दिया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. बढ़ा हुआ DA जुलाई से लागू हो गया है. इसका मतलब यह हुआ कि कर्मचारियों के खाते में दो महीने (जुलाई और अगस्त) का एरियर भी आयेगा.

त्योहारों के सीजन से पहले सैलरी में मोटी वृद्धि

त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि हो गयी है. डीए का एरियर भी मिलेगा. यानी त्योहारों से पहले उनके खाते में मोटा पैसा आने वाला है. अब यह भी जान लीजिए कि केंद्रीय कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में कितने पैसे आयेंगे. अगर अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन करेंगे, तो पायेंगे कि सैलरी में 27,120 रुपये की वृद्धि होने जा रही है.

अधिकतम बेसिक सैलरी पर हिसाब यहां देखिए

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) – 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) – 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा – 2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी का हिसाब यहां देखें

अब बात न्यूनतम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों की करें, तो उन्हें भी 8,640 रुपये का फायदा होने जा रहा है. पूरा गणित यहां देखें:-

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रुपये

2. नया महंगाई भत्ता (38 %) – 6840 रुपये/माह

3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) – 6120 रुपये/माह

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 6840-6120 = 1080 रुपये/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा – 720 X12= 8640 रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version