23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 2.75 फीसदी बढ़ा डीए, बढ़ गयी सैलरी

राजस्थान के बाद कर्नाटक दूसरा राज्य बन गया है, जिसने अपने यहां महंगाई भत्ता बढ़ाने का काम किया है. कर्नाटक सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता को 24.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 27.25 प्रतिशत कर दिया है.

7th Pay Commission latest news: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी. महंगाई भत्ता (DA) में 2.75 फीसदी की वृद्धि कर दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के बाद कर्नाटक सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का डीए (Dearness Allowance) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

राजस्थान के बाद कर्नाटक दूसरा राज्य

राजस्थान के बाद कर्नाटक दूसरा राज्य बन गया है, जिसने अपने यहां महंगाई भत्ता बढ़ाने का काम किया है. कर्नाटक सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) को 24.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 27.25 प्रतिशत कर दिया है.

Also Read: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हुआ डबल, 9544.50 करोड़ का बढ़ा बोझ

1 जनवरी 2022 से लागू होगा बढ़ा डीए

कर्नाटक सरकार की ओर से डीए में की गयी यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू मानी जायेगी. कर्नाटक सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है, उसमें कहा गया है कि उसने महंगाई भत्ता को रिवाइज कर दिया है. अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को डीए 24.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 27.25 प्रतिशत कर दिया है. महंगाई भत्ता की नयी दरें 1 जनवरी 2022 से लागू मानी जायेंगी.

केंद्रीय कर्मचारियों का 3 फीसदी बढ़ा डीए

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता-महंगाई राहत (Dearness Allowance – Dearness Relief – DA-DR) को बेसिक सैलरी के 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है.

Also Read: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 14 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

राजस्थान सरकार पहले ही बढ़ा चुकी है DA

केंद्र सरकार के बाद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है. राजस्थान के बाद अब कर्नाटक सरकार ने डीए बढ़ाने की घोषणा कर दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की घोषणा की. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दिया जायेगा.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें